बड़े हर्ष का विषय है कि विषम चुनौतियों को पार करके आरसीएम पुन: सफलता
के नये आयाम स्थापित करने की ओर अग्रसर है। एक बहुत ही अच्छे और साफसुथरे
तरीके से आरसीएम की नींव को सुदृढ़ बनाने का प्रयास जारी है और इसी में ही
आरसीएम परिवार का भविष्य छिपा है।
आरसीएम परिवार के जिम्मेदार साथियों ने
अपनी कड़ी मेहनत और लगन से आरसीएम को इस सिथति में ला खड़ा किया है। जहाँ
से हम हर ऊँचार्इ की ओर बढ़ सकते हैं।
आज मैं आपसे एक बहुत ही अहम विषय पर बात
करना चाहता हूँ। यह एक सुनिशिचत बात है कि जो चीज जिस तकनीक से बनी हो उसे
उसी तकनीक से चलाया जाये तो ही वह सफलतापूर्वक आगे बढ़ सकती है। आरसीएम
पूर्णतया नैतिक मूल्यों पर आधारित व्यवस्था है, दूसरों को आगे बढ़ाने पर ही
कोर्इ आगे बढ़ सकता है व सम्पूर्ण अभियान की उन्नति ही व्यकितगत उन्नति का
आधार है। अपनी मेहनत के दम पर, सीखते हुए व सिखाते हुए जो कार्य करते हैं,
वे ही स्थायी सफलता को हासिल कर सकते हैं। इतिहास इस बात का गवाह है और
आरसीएम में सफल साथियों की ओर आप देखेंगे तो पायेंगे कि सीखना, सिखाना और
नैतिकता को उन्होंने कभी नहीं खोया है, सम्पूर्ण अभियान की उन्नति पर काम
किया है। यह कार्य लालच और प्रलोभन का नहीं है, एक-दो-चार महीने की कमार्इ
कोर्इ कमार्इ नहीं है, सम्बन्धों की कमार्इ ही असली कमार्इ है, यही स्थायी
सफलता का आधार है।
आप सबसे अनुरोध है कि यदि आप आरसीएम को
बुलनिदयों पर देखना चाहते हैं तो मूल्य आधारित व्यवस्था को अपनाना होगा।
कोर्इ भी किसी भी तरह का प्रलोभन देकर आपको दूसरे समूह में आने की बात करता
है तो समझ लीजिए यह आरसीएम की मूल नीति के बिल्कुल विपरीत है। यह आगे
बढ़ने का रास्ता नहीं है, बलिक बहुत बड़ी बाधा है। इस प्रलोभन से बचना बहुत
ही आवश्यक है। वृक्ष मजबूत होगा तो शाखाएँ मजबूत होगी, लेकिन कोर्इ वृक्ष
की परवाह किये बिना शाखाओं को मजबूत बनाने की सोच रहा है तो वह एक भूल ही
है। प्रलोभन देकर कार्य करने वाले आपको सफल बना भी नहीं सकते।
निर्णय आपको करना है पूरे आरसीएम परिवार को
ध्यान देना होगा और किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधि का बीज भी उगने न
दें। यदि यह कर लिया तो आरसीएम की मदद से एक नये भारत का निर्माण किया जा
सकता है।
आशा है! इस दिशा में सभी साथी अपना ध्यान देकर नयी उन्नति का मार्ग प्रशस्त करेंगे।
आपकी सफलता की शुभकामनाओं के साथ
आपका
तिलोक चन्द छाबड़ा
आपका
तिलोक चन्द छाबड़ा
AAP KI BATH PER 100% SAHAMATH HUM KUCH DIRECT SELLERS KO KOYI MULYIE NAHI
ReplyDeleteUNKO MULYAVAN BANALIGIYE .HAMARA THALUK MEM CHAR TEAM HAI AUR CHAR PUC KHOLA HUA HAIN.AUR ZAJADETHE HAIN APAS MEN .ISE HALAT KYOM PAIDA HORAHA HAIN.EK CHOTA SHAHAR MEAM AWADI KO DYAN MEN RAKH KAR PUC KHOLNE DEH. COMPANY KO PISE SE JYADA MULYOM KO DYAN DENA CHHIYE. RCM PUC KO INLOG TOILET SAMAJ THE HAIN.