+92, +44, +95, +99 से सावधान.....


पड़ोसी देश पाकिस्तान के बाद अब यूके, बर्मा व मध्य पूर्व एशिया के देशों ने भी साइबर क्राइम को हथियार बनाते हुए भारत में ठगी का खेल शुरू कर दिया। प्रतिदिन देशवासियों के मोबाइल पर +92(पाकिस्तान), +44(यूके), +95(बर्मा), +99 (मध्य पूर्व एशिया के कजाकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, जॉर्जिया व अन्य) से कॉल आकर लॉटरी, इनाम व अन्य प्रलोभन देकर ठगी की जा रही है। प्रतिदिन कोई न कोई उपभोक्ता इन नम्बरों का शिकार होने पर बीएसएनएल ने ग्राहकों को सावचेत करते हुए इन नम्बरो से बचने की हिदायत दी है।


बीएसएन अधिकारियों ने ग्राहकों मोबाइल पर आने वाली अवांछनीय विदेशी कॉल से बचने, तत्काल रिसीव नहीं करने व पुन: डॉयल के बारे में रोकते हुए कहा कि इससे आपके जेब कट सकती है। इन कॉल को उठाने पर आने बेलेंस में एक साथ कई राशि कम हो जाएगी। ऎसे कॉल महज आपकों परेशान या ठगी के खेल के लिए होते है। गौरतलब है कि इससे पूर्व देश में नाइजीरियाई व पाकिस्तान ठग सक्रिय थे। जिन्होंने भारत के अलावा कई देशों में लॉटरी से खूब लोगों को ठगा था। यह अभी भी ब्लेक लिस्टेड हैं।

गलत हाथों में पैसा


आईटी विशेषज्ञों के अनुसार विदेशी कॉल करने वाले लोगों ने मोटे कमीशन का लालच देकर भारत में कई गुर्गो को पाल रखा है। यह लोग बैंक खातों से ठगी का पैसा निकालने का काम करते हैं। यही नहीं ठगी के शिकार लोगों से मुलाकात कर उन्हें और परेशान करते हैं। एकत्र राशि में से कुछ के आईटीजेड, डिस टीवी कूपन खरीद कर आदि जगह भेजकर ठगी करते है। ठगी के इस जाल में करोड़ों रूपए इधर-उधर हो चुके हैं।

बचें विदेशी कॉल के नम्बरों से

विदेशों से आने वाली कॉल के आगे +92, +95, +99, +44 नम्बर लिखे होते हैं। जो भी इस नम्बरों का शिकार बनता है गिरोह के सदस्य उनको किसी भी खुफिया एजेन्सी के अधिकारी बनकर भी डराते हैं। साइबर सिक्यूरिटी विशेषज्ञ अभिषेक धाबाई के अनुसार ऎसे कॉल भारत में तीन वर्ष से आ रहे हैं। ऎसे कॉल नकारना ही समझदारी है।     
Source : The bhaskar.com
SHARE

Unknown

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image

0 comments:

Post a Comment