मथुरा की चिटफंड कंपनी के बी सी एल इंडिया लिमिटेड (कल्पतरु) ने लगाया निवेशकों को करोड़ों रुपये का चूना - उत्तरप्रदेश
मथुरा की चिटफंड कंपनी के बी सी एल इंडिया लिमिटेड (कल्पतरु) देश के
विभिन्न हिस्सों में छोटे निवेशकों को करोड़ों रुपये का चूना लगा रही है।
यह मामला अकेले उत्तरप्रदेश का नहीं है, बल्कि उत्तरप्रदेश के अलावा पांच
राज्यों में के बी सी एल इंडिया लिमिटेड के फर्जीवाड़े की आशंका है जो
खासकर गरीबों को अपना निशाना बना रही है। इस के पुख्ता सबूत हैं इसलिए
कृपया के बी सी एल इंडिया लिमिटेड की जांच कर सुनिश्चित करें ताकि कोई
धोखाधड़ी का शिकार न हो । जानकारी के अनुसार अनुमानित ठगी 5 हजार करोड़
रुपये की हो सकती है। के बी सी एल इंडिया लिमिटेड पैसे दोगुने करने के नाम
पर लोगों को चूना लगा रही है। यह कंपनी गाय, भैंस, जमीन और फिक्सड डिपॉजिट के नाम पर लोगों को चूना लगा रही है। रातोंरात अमीर बनने का ख्वाब दिखाने वाली कंपनियों की धोखा धड़ी जारी है।
यह ठगी का तगड़ा माध्यम है और इसकी रोकथाम के लिए जरूरी है कि बड़े स्तर
पर कार्रवाई हो। मथुरा की चिटफंड कंपनी के बी सी एल इंडिया लिमिटेड
(कल्पतरु) ने खुद को शासन-प्रशासन से बचाने के लिए मीडिया में भी पैर जमाने
की कोशिश की है। के बी सी एल इंडिया लिमिटेड ने कल्पतरू एक्सप्रेस अखबार
शुरू किया है। अब मीडिया को ढाल की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। चिटफंड
कंपनी के बी सी एल इंडिया लिमिटेड (कल्पतरु) के मालिक और मुखिया ,मीडिया के
कारोबार में कदम रखकर राजनीति संरक्षण हासिल करना चाहते हैं। के बी सी एल
इंडिया लिमिटेड चिटफंड कंपनी में आज भी धड़ल्ले से लोंगों का पैसा इन्वेस्ट
कराया जा रहा है और इस रकम का बड़ा हिस्सा जोखिम भरे कारोबार में लगाया जा
रहा है। एजेंटो के जरिए कंपनी ने करोड़ों रूपए इकठ्ठा किया है। एजेंटो के
जरिए के बी सी एल इंडिया लिमिटेड की नयी ब्रांचें खोली गई है। जाहिर सी बात
है कि एक स्थानीय एजेंट जो जमा जुटाने के लिए 25 फीसदी कमीशन कमा रहा है,
लोगों में आसमानी लक्ष्य का विश्वास जगाता है। इनमें से ज्यादातर एजेंट गैर
पंजीकृत चिटफंडों से जुड़े होते हैं जिन्हें दोस्ताना और नजदीकी कर्जदाता
माना जाता है और ये ही लोगों को लूट रहे हैं। पूरी तरह साफ हो चुका है कि
रुपए जमा करने पर दोगुना और चैगुना रकम देने का झांसा देकर हजारों करोड़
रुपए वसूले गये है। जाहिर सी बात है कि जब निजी और सरकारी बैंक 8-10 फीसदी
ब्याज पर एफडी दे रहे हैं,तो कोई चिटफंड कंपनी जमाधन को आखिर कैसे दोगुना
और चैगुना कर सकती है? चिटफंड कंपनी के बी सी एल इंडिया लिमिटेड (कल्पतरु)
रकम दोगुनी होने का लालच देकर निवेशकों की संख्या बढ़ा रही है। पहले इस
चिटफंड कंपनी ने जनता को बेवकूफ बनाकर पैसे जमा कराये, फिर उस पैसे से
अखबार,चैनल खोले और आज दलाली करके के बी सी एल इंडिया लिमिटेड को प्रामाणिक
बनाने का खेल चल रहा है। यहां यह बता देना लाजिमी होगा कि पिछले दिनों
मध्यप्रदेश में ग्वालियर जिला प्रशासन द्वारा करोड़ों का धोखाधड़ी करने
वाली मथुरा की इस चिटफंड कंपनी के खिलाफ कार्यवाही कर सील कर दिया था पर इस
के बी सी एल इंडिया लिमिटेड (कल्पतरु) की शाखाएं आज भी उत्तरप्रदेश में
डंके की चोट पर संचालित हो रही है। वही कल्पतरु उत्तरप्रदेश में संचालित हो
रही है जिसके खिलाफ पुलिस ने मध्यप्रदेश में कार्यवाही की थी। भोले-भाले ग्रामिणो, बेरोजगारो को ना-ना प्रकार की स्क्रीम बताकर उनके दिलो-दिमाग में लोभ लालच का बीज अंकुरीत करके,चिटफंड
कंपनी के बी सी एल इंडिया लिमिटेड (कल्पतरु) उन्हे ठगने का काम कर रही है।
किस तरह रिजर्व बैंक के नियमों में मौजूद कमियों का फायदा उठाते हुए हर
गली-कूचे में लाखों की संख्या में निवेशकों को चूना लगाने वाले इस
घोटालेबाज कंपनी ने हजारों करोड़ का घोटाला किया है। मामला आज सबके संज्ञान
में है। यदि एक मामले में पुलिस कार्रवाई कर दे तो कई अन्य छिपे मामले भी
तत्काल सामने आ जाएंगे। संभव है, कुछ लोग इन महाठगों के जाल से बच जाएं।
देर से मिला न्याय, न्याय नहीं होता। अगर सही कदम नहीं उठाए गए तो देश की भोली जनता जबरदस्त घाटा झेलेगी।
Source: Mlmguru
0 comments:
Post a Comment