सहारा प्रमुख सुब्रत राय की गिरफ्तारी के लिए सुप्रीम कोर्ट में लगाई अर्जी

नई दिल्ली/ब्यूरो। सहारा ग्रुप के प्रमुख सुब्रत राय की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ‘सेबी’ ने सुप्रीम कोर्ट से सुब्रत राय को हिरासत में लेने की इजाजत मांगी है। सेबी ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर सुब्रत राय और उनकी कंपनी के 2 डायरेक्टरों को हिरासत में लेने की इजाजत मांगी है।
आपको बता दें, सहारा पर निवेशकों को पैसा नहीं लौटाने का आरोप है। रियल इस्टेट से जुड़ी सहारा की 2 कंपनियों के पास तीन करोड़ निवेशकों के 24 हजार चार सौ करोड़ रुपये जमा है। सहारा की रियल इस्टेट कंपनियों ने बाजार से डिबेंचर के नाम पर निवेशकों से पैसा उठाया था। सेबी के मुताबिक कंपनियां ऐसा करने के लिए अधिकृत नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि सभी निवेशकों को पैसा 15 फीसदी ब्याज के साथ फरवरी तक लौटाया जाए। लेकिन सहारा ने कोर्ट का आदेश नहीं माना था।
Source: http://www.worldnow.in
SHARE

Unknown

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image

0 comments:

Post a Comment