सेबी के अधिकारी के नाम से फोन करके निवेशकों को चूना लगा रहे हैं लोग- पूँजी बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया SEBI (सेबी ) ने निवेशकों व आम लोगों को सावधान किया है कि वह सेबी अधिकारीयों का नाम लेकर कॉल करने वाले फ्रौड लोगों से बचकर रहें। ऐसे लोग अपने फायदे के लिए निवेशकों को गुमराह कर रहे हैं।हल के दिनों में इस तरह की बहुत सारी घटनाएँ सामने आई हैं, जिनमे निवेशकों को कॉल करने वाला खुद को सेबी या अन्य किसी रेगुलेटर का अधिकारी बताता है और किसी विशेष स्कीम या शेयर में निवेश करने की सलाह देता है। इस तरह की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर भारतीय रिज़र्व बैंक (आरआई ) व बीमा नियमन एवं विकास प्राधिकरण (इरडा ) ने भी निवेशकों के लिए चेतावनी जारी की थी। सेबी ने एक सार्वजनिक सूचना में कहा है कि सेबी न तो किसी स्कीम या शेयर में निवेश की सलाह देता है और न ही किसी स्कीम को लेने की सिफारिश करता है। साथ ही, सेबी कभी भी निवेशकों से उनकी व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगता है।
Source :Mlm News Paper
0 comments:
Post a Comment