हाईकोर्ट ने जारी की 33 MP चिटफंड कंपनियों की लिस्ट, दिए CBI जाँच के आदेश

उत्तर प्रदेश की एकमात्र कंपनी कल्पतरु की ही तरह मध्य प्रदेश में ऐसी 33 कम्पनियां है जिन पर हाईकोर्ट ने तो चाबुक चलाया लेकिन उपरोक्त सभी विभाग और राज्य सरकार उनके जख्मों पर मलहम लगाकर उन्हें काम की पूरी छूट दे रही है। इन कंपनियों के लिस्ट पर नज़र डालते ही साफ़ हो जाता है कि ये कंपनिया अपने मूल धंधे से अलग हटकर सरकार की नाक के नीचे ही लोगो की गाढ़ी कमाई को कैसे हड़प रही है। कोई कंपनी डेवलपिंग के नाम पर तो कोई मार्केटिंग के नाम पर अपना धंधा चला रही है। हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने जिन कंपनियों के सीबीआई जांच के आदेश दिए उनके नाम निम्न है।
1- मध्य प्रदेश लोक विकास फाइनेंस लिमिटेड
2 - समृद्धा जीवन फूड्स इंडिया लिमिटेड
3 - गरिमा रियल एस्टेट एंड एलायड
4 - सक्षम डेयरी इंडिया लिमिटेड
5 - ग्रीन फिंगर्स एग्रो लैंड मेंटेनेन्स प्राइवेट लिमिटेड
6 - रायल सन मार्केटिंग एंड इंश्योरेंस सर्विस
7 - स्काई लार्क लैंड डेवलपर्स एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर इंडिया लिमिटेड
8 - आधुनिक हाउसिंग डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड
9 - जीवन सुरभि डेयरी एंड एलायड
10-परिवार डेयरी एंड एलायड लिमिटेड
11- JSV डेवलपर्स इंडिया लिमिटेड
12- KMJ लैंड डेवलपर्स इंडिया लिमिटेड
13- सन इंडिया रीड एस्टेट 14- मधुर रियल एस्टेट एंड एलायड
15- BPN रियल एस्टेट एंड एलायड
16- KBCL प्राइवेट लिमिटेड
17- G N लैंड डेवलपर्स
18- किम फ़यूचर विजन इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड
19- P A C L इंडिया लिमिटेड
20- M K D लैंड डेवलपर्स इंडिया लिमिटेड
21- कमल इंडिया रीड एस्टेट एंड एलायड लिमिटेड
22- सार्थक इंडिया लिमिटेड
23- R B N रियल एस्टेट इन्फ्रास्ट्रक्चर इंडिया लिमिटेड
24- साईं प्रसाद फ़ूड इंडिया लिमिटेड, साई प्रसाद प्रापर्टीज
25- गालव लीजिंग एंड फाइनेंस लिमिटेड
26- G C A मार्केटिंग लिमिटेड
27- चन्द्रलोक फिनवेस्ट प्राइवेट लिमिटेड
28- स्टेट सिटिज़न सख सहकारी मार्या
29- मधुर टूरिस्म एंड मर्केंटाइल प्राइवेट लिमिटेड
30- मधुर डेयरी एंड एलायड लिमिटेड
31- रायल सन मार्केटिंग

कभी छोटे मोटे धंधे करके अपनी जीविका चलाने वाले इन कंपनियों के मालिक आज हज़ारों करोडो में खेल रहे है। ऐसी ही एक कंपनी है सक्षम डेयरी इंडिया लिमिटेड और जीवन सुरभि डेयरी एंड एलायड जिनका पहले दूध का व्यवसाय था आज इन कंपनियों ने चिट फंड के बिजनेस में मध्यप्रदेश और आस पास के राज्यों में अपना ऐसा मकड़जाल फैला रखा है जिसमें फंसकर आम आदमी धीरे धीरे अपने मेहनत की कमाई को लुटा रहा है। मध्य प्रदेश में कुकुरमुत्ते की तरह उगी इन कंपनियों ने जहा आम आदमी को धता बताया वही सरकार को भी अपनी पाकेट में रखा।
सीबीआई की आर्थिक अपराध शाखा इनकी जाँच कर रही है लेकिन कैसे कर रही है इसकी जांच कोई नहीं कर रहा । ग्वालियर की हाईकोर्ट बेंच जब भी फटकार लगाती है तब जांच के नाम पर कंपनियों के खाते सील कर दिए जाते है, कंपनिया कुछ दिनों के लिए काम बंद करती है फिर पुराने ढर्रे पर वापस आ जाती है। ऐसी ही एक कंपनी है उत्तर प्रदेश से स्थापित की गई कल्पतरु जो मथुरा शहर से संचालित होती है और इसका नाम है केबीसीएल इंडिया लिमिटेड, 'कल्पतरु'| वर्ष 2002 में रजिस्ट्रार आफ कंपनीज, उत्तर प्रदेश के कानपुर कार्यालय से एक पब्लिक लिमिटेड फार्म का सर्टिफिकेट और आईएसओ नंबर हासिल करे वाली कल्पतरु कंपनी अपने निवेशकों को उनका पैसा दोगुने से साढ़े तीन गुना करने के सपने दिखाती है| इसके अलावा कल्पतरु कंपनी ने देश के 14 राज्यों में सौ से अधिक कार्यालय भी खोल रखे है|
SHARE

Unknown

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image

4 comments:

  1. एक ओर कंपनी है जिसमें लाखों लोगों की गाड़ी कमाई फंसी हुई है जिसका नाम है G.LIFE (जी लाइफ) इंदौर mp

    ReplyDelete
  2. चिटफंड कंपनी है ही नहीं जो 33 की लिस्ट है उसमें कहीं भी चिटफंड नहीं लिखा है नियम कहता है की जो भी कंपनी का रजिस्टर्ड होगा वह चिटफंड के नाम से होगा और चिटफंड का नियम कहता है मेंबरों का पैसा मेंबरों के पास रहेगा कंपनी के पास नहीं है कंपनी के पास जब पैसा ही नहीं है तो डूबने का सवाल ही नहीं है यह सब धोखेबाज कंपनियां इनसे बच के रहें चिटफंड को बदनाम करने वाले हैं चिटफंड एक साफ-सुथरा फंड है जिसमें कभी घोटाला नहीं हो सकता

    ReplyDelete
  3. चिटफंड कंपनी सनराइज कंपनी जो बीमा कंपनी थी चित्तौड़गढ़ में राजस्थान तहसील भदेसर जिला चित्तौड़गढ़ किला रोड पर अप्सरा टॉकीज के सामने चिटफंड कंपनी का ऑफिस था बहुत सारे गरीबों के पैसे लेकर फरार हो गया था उसमें बहुत सारे एजेंट फांसी खाकर मर गए हमने भी पुलिस थाने में केस दर्ज कराई और कोर्ट में भी केस किया उस चिटफंड कंपनियों का आज तक कोई नहीं हुआ कुछ नहीं हुआ श्रीमान जी प्रधानमंत्री जी नरेंद्र मोदी जी इस चिटफंड कंपनी का जो भारत से भाग गई थी उसका ऑफिस हमारे पुलिस के ऊपर नई दिल्ली बता रहे थे उस पर नंबर उस पर फोन भी किया परंतु वह बंद बता रहा है हमने कोर्ट में और पुलिस वाले के पास जा जाकर पूछताछ की तो बताते हैं कि सीबीआई जांच हो रही है पता लगेगा और तुम्हारे को मां बुला लेगा हमने 2002 में केस किया था वकीलों को और पुलिसवालों को फाइल चलाने के लिए पैसा दे दे के और कुछ नहीं हुआ और घर पर बैठना पड़ा गरीब आदमी मार चुके हैं जो एजेंट जो फांसी लगाकर मर गए हो रही है गरीबों का भला कीजिए

    ReplyDelete
  4. श्रीमान जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हम गरीब हैं और जो चिटफंड कंपनी जो बीमा कंपनी थी वह गरीबों का पैसा बहुत मेहनत से कमाते हैं उज्जीवन कंपनी में जमा कराते थे जो चिटफंड कंपनी उस कम दिमाग का बीमा कंपनी का नाम था सेंड प्राइस कंपनी सनराइज बीमा कंपनी थी जो चित्तौड़गढ़ में ऑफिस था किला रोड अप्सरा टॉकीज के पास था जो अर्जेंट है जो ऑफिस में बैठते थे उन पर एफआर कराई और कोर्ट में केस किया जो डॉक्यूमेंट थे पॉलिसी उसका एड्रेस भी लगाया जो प्लान था बताने के लिए क्या इतने में इतने साल के जमा कराने इतने साल के होते हैं उस पर उन कंपनी का पूरा एजेंट पूरा था और उस कंपनी को मध्य प्रदेश के शिव नाथ जी मुख्य पूर्व मुख्यमंत्री फोटो था उसको आज्ञा दी थी ऐसा ही नंबर दिए थे ऐसे बड़े बड़े नेता ने उसको कंपनी चालू करी थी वह आज का भाग्य बड़े बड़े नेता थे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जो जो जी फंड कंपनी मध्य प्रदेश के अंदर मंदसौर गांव में भी कंपनी थी आज तक कुछ नहीं हुआ मैं राजस्थान का चित्तौड़गढ़ तहसील भदेसर गांव आकोलाखुद पोस्ट आकोला कला 31 20 27 यह पिन कोड नंबर है श्रीमान जी प्रधानमंत्री जी गरीबों का कैसा वापस दिलाई है जो चिटफंड कंपनी राजस्थान से भागी हुई है सभी चिटफंड कंपनियों के गरीबों का पैसा वापस दिलाए तो गरीब आपको बहुत बधाई देंगे जो चिटफंड कंपनी राजस्थान चित्तौड़गढ़ जिले के अंदर चली थी वही कंपनी आधे की पॉलिसियों लेकर भाग गई थी उसका पॉलिसी पूरी हो गई थी जो जमा कराई थी उनका भी पैसा खाता में नहीं आई है नहीं पहुंचा है श्रीमान जी प्रधानमंत्री जी नरेंद्र मोदी जी तक यह मैसेज पहुंचाना है और गरीबों की गरीबों का सारा पैसा याद दिलाना है यह मिल जाएगा पैसा तो गरीबी सब आदमी मोदी ही मुमकिन करने लग जाएंगे मेरा मोबाइल नंबर 9079237764 Yahi number WhatsApp number hai is per Shriman Ji Ji Narendra Modi ji e mere ko Garib aadami hun Meri sahayata kijiye Jay Hind Jay Bharat

    ReplyDelete