Message of T.C.Chhabra Ji, April 2013

प्रिय साथियों,
समर्पित साथियों के पक्के इरादे , कर्मठता और आत्मविश्वास से RCM रुपी अभियान पुनः नया इतिहास बनाने की ओर अग्रसर है | परिस्थितियों के प्रचण्ड प्रहार ने क्षति तो बहुत पहुंचाई , लेकिन ये इस अभियान के पाक इरादे को कमजोर नहीं कर पाई | हमारे साथियों ने इस प्रहार को भी सोने की तपन के समान लिया और एक बहुत बड़े सबक और मंजिल की ओर बढ़ने के एक नए जज्बे के रूप में तब्दील कर दिया है | शक करने वालों के तर्क धूमिल होते जा रहे हैं और यकीन करने वालों के चेहरों पर चमक बढती जा रही है |
मैं आप सभी साथियों को आव्हान करता हूँ कि हमें दुनिया के सामने साबित करके दिखाना है कि RCM का उद्धेश्य बहुत नेक है | यह हिंदुस्तान की उन्नति और अच्छे समाज की स्थापना करना चाहता है | धन सम्पति नष्ट हो सकती है , जीवन समाप्त हो सकता है , लेकिन नेक मकसद के लिए किये गए पुरुषार्थ की अच्छाई कभी ख़त्म नहीं हो सकती है | हमारे साथ हुई घटना से बहुत बड़ा सबक लें | अपने आप का मंथन करें, जहां आवश्यक है परिवर्तन करें और ऐसे नेक मकसद के लिए अपने आप को लगाने के लिए तैयार करें कि इस बहुमूल्य जीवन का मतलब सिद्ध हो जाये |
मैं आप सभी साथियों को सूचित करना चाहता हूँ कि बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ तंत्र पुनः खड़ा हो चुका है और अपनी यात्रा को आगे बढाने के लिए पूरी तरह तैयार है | उत्पादों की सप्लाई को सुचारू करने पर लगातार कार्य चालू है | हमारे तीन जबर्दस्त उत्पाद न्यूट्रीचार्ज मेन, वुमन व प्रोड़ाइट की नयी सप्लाई शीघ्र शुरू होने जा रही है | नमकीन , बिस्किट, कैंडी व अन्य कई उत्पादों की भी तैयारी चल रही है | पिक अप सेण्टर जारी करने की नीति को वर्तमान स्थितियों के अनुकूल बनाया जा रहा है | कम जनसंख्या वाले स्थानों के लिए न्यूनतम निवेश राशि दो लाख रुपये का प्रावधान किया गया है | जो PUC धारक पर्याप्त स्टोक नहीं रखते हैं या उस क्षेत्र की मांग की पूरी पूर्ति नहीं कर पातें है या अन्य किसी वजह से जहां बिज़नस के हित में उचित समझा जाता है , कम्पनी उस क्षेत्र में अन्य किसी व्यक्ति को भी PUC जारी कर सकती है | प्रतिदिन उपयोग आने वाले उत्पादों की उपलब्धता की व्यापकता निश्चित रूप से बिक्री की वृद्धि के लिए आवश्यक है |
चुनिन्दा शहरों में ऐसे PUC भी खोले जायेंगे जो पांच लाख या उससे ज्यादा का निवेश करेंगे | उनके यहां टेक्सटाइल , फूटवियर आदि उत्पाद भी रखे जायेंगे | डिपो पर यदि टेक्सटाइल उत्पाद उपलब्ध नहीं होंगे तो उनके लिए भीलवाडा से अलग से उत्पाद भेजने की व्यवस्था की जाएगी | इच्छुक व्यक्ति इस के लिए संपर्क कर सकते हैं |
आप सभी साथी समझ ही गए होंगे कि अभी जागरूकता अभियान चलाने की जरुरत है | हर कोई व्यक्ति उत्पादों का उपयोग करता है | हमें बस प्रोडक्ट की जानकारी देनी है | उपलब्धता की तैयारी करनी है व जानकारी देनी है | प्रोडक्ट कोर्नर जिसकी तैयारी हम पहले कर चुके हैं | उस व्यवस्था को अधिक से अधिक बढ़ाना है | 
T.C.CHHABRA
SHARE

Unknown

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image

0 comments:

Post a Comment